मेरा शौक
My Hobby
प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ शौक अवश्य रखना चाहिए । शौक से किए गए कार्य हमें आनन्द देते हैं । शौक वाले काम करने से हमारी ऊब और थकान मिट जाती है। मुझे भी एक शौक है । यह शौक है बागवानी करने का । मैं फूलों और सब्जियों के पौधे जगाने का बहुत शौकीन है । हर दिन शाम को एक घंटा मैं अपनी गृहवाटिका में कार्य करता है। पिताजी ने मुझे बागवानी की कुछ विधियाँ बताई हैं । पौधे के लिए मिट्टी तैयार करना ककला है । यह कला मैंने सीख ली है । मैं मौसमी सब्जियों तथा फलों के पौधे लगाता हूँ। मेरे बगीचे में बेली, चमेली, गुलाब, सूर्यमुखी, गेंदा आदि फूलों के पौधे हैं । मैं समय पर इनकी सिंचाई और छंटाई करता हूँ। मैंने नींबू, पपीता, लीची और आम के पौधे लगाए हैं। मेरी बागवानी की प्रशंसा सभी करते हैं । बगीचे की हरियाली को देखकर हर कोई दंग रह जाता है।