Muhalle me Sarvjanik Nal Laagane hetu Nagar Nigam adhikari ko Patra, ” मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगाने के संबंध में नगर-निगम अधिकारी को आवेदन-पत्र”.

अपने मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगाने के संबंध में नगर-निगम अधिकारी को आवेदन-पत्र लिखिए।

 

 

सेवा में

कार्यकारी अभियंता

जल विभाग, हरिद्वार

हरिद्वार

विषय : सार्वजनिक नल लगवाने हेतु

महोदय

मैं आपका ध्यान अशोक नगर की पेय-जल-समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। इस मुहल्ले में अधिकतर निर्धन लोग रहते हैं। यह इलाका अन्य इलाकों से थोड़ा ऊँचा भी है। इस कारण न तो सभी घरों में ठीक-से पानी आता है, न ही सबके पास मोटर लगाने के पैसे हैं, जिससे वे पानी खींच सकें। कुछ धनी लोग मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं। शेष निर्धन लोग प्यासे रह जाते हैं। आपसे अनुरोध है कि इस मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगवा दें ताकि कम-से-कम पीने का पानी तो प्राप्त हो सके।

आशा है, आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे।

भवदीय

राकेश मिश्र

एवं

अन्य मुहल्लावासी

दिनांक-13-3-2015

Leave a Reply