आपको अपने मुहल्ले में कुछ अपरिचित लोग दिखाई दिए हैं। कुछ चोरी और लूट के मामले भी बड़े हैं। पलिस आयुक्त को ये जानकारियाँ देते हुए गश्त बढ़ाने का अनुरोध कीजिए।
सेवा में
पुलिस आयुक्त
मुजफ्फरनगर
महोदय
निवेदन है कि मैं मुजफ्फरनगर के फराशखाना में गली न• 3 की रहने वाली है। यहाँ रोज ही बाहर से आने जाने वालों का तांता लगा रहता है। पिछले एक सप्ताह से हम कुछ ऐसे लोगों का जमघट देख रहे हैं जो संदिग्ध लगते हैं। ये देर रात तक जागते हैं। इनके यहाँ अनजाने लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ सामान भी इस तरह से आता-जाता है कि मन में संदेह होता है।
आयुक्त महोदय, पिछले कुछ समय से हमारे महल्ले में लूट, चोरी और आतंक की गतिविधियाँ भी बढ़ी हैं। आपसे निवेदन है कि यहाँ की गतिविधियों पर नजर रखें और शहर को सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग दें।
धन्यवाद!
भवदीया
मृदुला
23/3, गली न• 3
फराशखाना, मुजफ्फरनगर
दिनांक-17 जुलाई, 2014