Mitra ko uske janamdin par Shubhkamana bhara Patra, “मित्र को उसके जन्म-दिन पर शुभकामना-पत्र”

तुम बाँसवाड़ा, अमृतसर के मकान नं•238 में रहने वाले बुजेश मित्तल हो। अपने मित्र संजय पुरोहित के जन्म-दिन पर शुभकामना-पत्र लिखो।

अथवा

मित्र को उसके जन्म-दिन पर शुभकामना-पत्र लिखो।

 

 

बृजेश मित्तल

238, बाँसवाड़ा

अमृतसर

दिनांक : 10 अगस्त, 2014

प्रिय संजय

जन्म-दिन मुबारक हो। तुम्हारे जीवन का यह अठारहवाँ साल उमंग, मस्ती, प्रेम और सफलता से भरा-पूरा हो। तुम जीवन की ऊँचाइयों को छुओ। तुमने डॉक्टर बनने का जो सपना पाला है, वह पूरा हो। मनुष्य का जन्म तभी सफल माना जाता है, जब वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर ले। तुम खूब मेहनत कर रहे हो। यह मेहनत सफल हो, जिससे तुम्हारा जन्म सफल हो। तुम्हें हर कदम पर खुशी और सफलता मिले। मेरी शुभकामना स्वीकार करो।

तुम्हारा

बृजेश

Leave a Reply