तुम पवन शर्मा, 183, गाँधी नगर, पटना के निवासी हो। अपने मित्र इंभूषण, 18-ए, विजयनगर, दिल्ली को नव वर्ष पर शुभकामना-पत्र लिखो।
पवन शर्मा
187 गाँधी नगर
पटना
दिनांक : 24 दिसंबर, 2014
प्रिय इंदुभूषण
स्नेह!
1 जनवरी, 2014 से शुरू होने वाला यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। तुम्हारा जीवन खुशियों से भर जाए। तुम जो भी कामना करो, वह पूर्ण हो। तुम्हें परीक्षा में सफलता मिले। उसके बाद अच्छे कोर्स में प्रवेश मिला तुम्हें भरपूर यश और मान मिले। तुम्हारा जीवन महमहा उठे। तुम्हें घर में परिवार में सब जगह प्रसन्नता ही प्रसन्नता मिले। कहा उदासी और निराशा का लेश भी न हो। मेरी शुभकामना स्वीकार करो।
धन्यवाद!
तुम्हारा
पवन शर्मा