मित्र को जन्म दिन की बधाई हेतु पत्र
सतना
दिनांक 28-2-08
प्रिय अब्दुल,
तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। ज्ञात हुआ कि आगामी 15 तारीख को तुम्हारा जन्मदिवस है। इस अवसर पर तुमने मुझे आमंत्रित किया है, इसके लिये मैं तुम्हें धन्यवाद देता हूँ। पर मित्र इस अवसर पर मेरा आना सम्भव नहीं हो पायेगा, क्योंकि उस समय मेरी परीक्षायें होंगी। मैं तुम्हारे जन्म दिन पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित कर रहा हूँ और ईश्वर से कामना करता हूँ कि तुम दीर्घायु हो और यशस्वी जीवन जियो। तुम्हें जीवन में ढेरों खुशियाँ मिलें। पत्र के साथ एक छोटा सा तोहफा संलग्न है, कृपया इसे स्वीकार करो।
शेष कुशल मंगल है। घर में सभी को मेरा यथायोग्य अभिवादन कहना।
तुम्हारा शुभचिंतक
सुखविंदर सिंह