Metro Rail Ke Labh “मेट्रो रेल के लाभ” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph, Nibandh for Class 8, 9, 10, 12 Students.

मेट्रो रेल के लाभ

Metro Rail Ke Labh

महानगरों में जनसंख्या का दबाव इतना अधिक बढ़ गया है कि सड़कों पर आना-जाना कठिन हो गया है। इस समस्या से निपटने के लिए मेट्रो रेल परियोजना शुरू की गई। मेट्रो रेल महानगर की सबसे तेज तथा सुविधापूर्ण यातायात प्रणाली है। इसके लिए कहीं धरती के नीचे सुरंगें खोदकर रेल-पटरी बिछाई गई। कहीं ऊँचे-ऊँचे पुल उठाकर उस पर मेट्रो चलाई गई। मेट्रो रेल हर पाँच मिनट में अपने रूट पर चलती है। उसे निश्चित और अबाध रास्तों पर चलना होता है। न कहीं रेलवे फाटक की समस्या, न कोई अन्य रुकावट। इसलिए यह रेल-सेवा अपने समय से और तीव्रगति से चलती है। रेल के डिब्बे इलैक्ट्रानिक पद्धति से बंद होते हैं तथा खेलते हैं। इसलिए इसमें किसी प्रकार की मानवीय भूल नहीं होती। न ही मानवीय धूर्तता और लापरवाही के कारण मेट्रो चलने में देर होती है। सारे डिब्बे वातानुकूलित तथा साफ़-स्वच्छ रहते हैं। टिकट लेने के लिए भी अनेक काउंटर खले रहते हैं। सुरक्षा के प्रबंधों के कारण मेट्रो रेल पर भरोसा किया जा सकता है।

Leave a Reply