मेरा मनपसंद रियल्टी शो
Mera Manpasand Reality Show
रियल्टी शो का तात्पर्य होता है-टी.वी पर प्रस्तुत होने वाले ऐसे कार्यक्रम जिनमें प्रतिभागी भाग लेते हैं और इस प्रक्रिया में वे बारी-बारी से हारने पर बाहर होते हैं ‘ अंत में मात्र विजेता ही शेष रहता है’ अन्य सभी प्रतिभागी कार्यक्रम से बाहर होते जाते हैं। आजकल टेलीविजन पर अनेक चैनलों पर इस प्रकार के कार्यक्रमों की होड़ सी लगी हुई है। प्रत्येक चैनल पर कोई-न-कोई रियल्टी शो प्रदर्शित होता ही रहता है। इंडियन आइडल, डांस इंडिया डांस, बिग बॉस, झलक दिखला जा, मास्टर शेफ आदि अनेक रियल्टी शो हैं जो टेलीविजन पर दिखाए जाते हैं और दर्शक भी उत्सुकता और उत्साहपूर्वक इन शो को देखते हैं। वे सभी अपने मनपसंद प्रतिभागी को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसी प्रकार ‘डांस इंडिया डांस’ मेरा मनपसंद रियल्टी शो है। इसमें प्रतिभागी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। मुझे भी नृत्य करना पसंद है। मैं भी एक कलाकार बनना चाहती हूँ और इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को सभी के समक्ष प्रस्तुत करना चाहती हूँ। इसलिए यह मेरा मनपसंद रियल्टी शो है।