Matadhikar Ka Mahatva “मताधिकार का महत्व” Hindi Essay 200 Words, Best Essay, Paragraph, Anuched for Class 8, 9, 10, 12 Students.

मताधिकार का महत्व

Matadhikar Ka Mahatva

मताधिकार से अर्थ है मत देने का अधिकार। जब चुनाव का अवसर आता है तब देश की जनता मताधिकार का प्रयोग करती है। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या पंचायत के प्रत्याशी अपने चुने हुए समय का काम लेकर जनता के पास आते हैं। जनता से आग्रह करते हैं कि सरकार ने देश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। यदि आपको हमारा काम पसन्द है तो आप पुन: हमें देश में नई सरकार चलाने का अवसर प्रदान करें। जनता उम्मीदवारों के काम के आधार पर उनका मूल्यांकन करती | है और अपने पसन्द के पुराने या नए प्रत्याशी को सरकार में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है। लेकिन देश की सभी जनता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकती। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 18 वर्ष की आयु निश्चित की गई है। इससे कम आय का भारतीय नागरिक मत देने का अधिकार प्राप्त नहीं कर सकता। आज दबंगई के कारण अथवा जातिवाद के कारण ऐसे उम्मीदवारों के लिए भी मतदान कर दिया जाता है जो सरकार में चुने जाने के जरा भी काबिल नहीं होते हैं। भारतीय नागरिकों को देशहित सर्वोपरि रखकर निडर होकर मतदान करना चाहिए। तभी वे राष्ट्रभक्त सरकार चुन सकते हैं। अत: मतदान का अधि। कार नागरिकों के लिए बड़ा अधिकार है। इसका चुनाव बहुत समझदारी से करना चाहिए।

Leave a Reply