आपके क्षेत्र के ब्लॉक-प्रमुख द्वारा की जा रही खाद की कालाबाजारी की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
अशोक मित्रा
584, रामनगर
गिरडीह
15 मार्च, 2015
सेवा में
जिलाधिकारी
गिरडीह
विषय : खाद की कालाबाजारी
महोदय
मुझे आपसे यह शिकायत करते हुए अत्यंत खेद है कि इस जिले के अलॉक नं• 4 के स्लॉक प्रमुख खुलेआम खाद की कालाबाजारी कर रहे है। ब्लॉक के कार्यालय में खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है, परंतु यह सरकारी भाव पर उपलब्ध नहीं है। ग्लॉक प्रमुख के आदेश हैं कि खाद की प्रत्येक बोरी के साथ सौ रुपये की राशि चंदे के रूप में देनी होगी। खाद के साथ चंदा लेना भष्टाचार है, कालाबाजारी है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
आशा है, आप इस पर सख्त कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद!
भवदीय
अशोक मित्रा