इंटरनेट: एक संचार-क्रांति
Internet Ek Sanchar Kranti
इटरनेट सबसे आधुनिक और प्रभावशाली संचार माध्यम है। इंटरनेट संसार के सभी कंप्यूटरों में उपलब्ध सामग्री को आपस में जोड़ने का काम करता है। इसके सहारे मनुष्य विश्व-नागरिक बन जाता है। इंटरनेट पर संसार-भर की सारी जानकारी उपलब्ध रहता है। हर देश के समाचार-पत्र, पुस्तकें, आँकड़े आदि इसमें उपलब्ध हैं। इंटरनेट ज्ञान का अक्षय कोष है। शिक्षा का कोई अंश या आयाम ऐसा नहीं है, जो इसमें उपलब्ध न हो। कोई भी छात्र घर बैठे-बैठे इस सारे ज्ञान का उपयोग कर सकता है। यह सर्वसुलभ अध्यापक है जिसकी सेवाएं चौबीसों घंटे ली जा सकती हैं। इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे खरीददारी कर सकते हैं, बैंक से पैसे निकलवा सकते हैं, बिल भर सकते हैं, टिकट बुक करवा सकते हैं, बिना किसी व्यय और समय के देश-भर में अपना संदेश भेज सकते हैं। इंटरनेट के लाभ ही लाभ हैं।