शिक्षा का महत्त्व
Importance of Education
आज शिक्षा का महत्त्व बढ़ गया है, शिक्षा से लाभ, शिक्षा से चरित्र–निर्माण, शिक्षा से समाज को लाभ, शिक्षा से धन और सम्मान की प्राप्ति, स्कूल में शिक्षा, शिक्षा का महत्त्व सभी के लिए है।
आधुनिक युग में शिक्षा का महत्त्व पहले की तुलना में अधिक बढ़ गया है। शिक्षित या पढ़े-लिखे लोगों को हर जगह सम्मान प्राप्त होता है । उन्हें अपना भविष्य बनाने के लिए अच्छे मौके प्राप्त होते हैं । उनका सभी स्थानों तथा समाजों में सम्मान होता है । आज प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा एक जरूरी चीज बन गई है।
शिक्षा मनुष्य को महान बनाती है । शिक्षा से अच्छे संस्कार मिलते हैं जो जीवन को सुखी बना सकते हैं। शिक्षा प्राप्त किए बिना मनुष्य पशु के समान होता है । जिस तरह पशु को अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं होता, उसी प्रकार अशिक्षित मनुष्य भी अच्छाई और बुराई में अन्तर नहीं कर पाता है । वह कएँ के मेढक के समान पूरी जिन्दगी अपने छोटे से दायरे में कैद होकर रह जाता है। जबकि शिक्षित मनुष्य के लिए संसार के सभी दरवाजे खुल जाते हैं। वह जहाँ भी रहता है अपने लिए रास्ता बना लेता है।
शिक्षा से चरित्र का निर्माण होता है । पढते-लिखते समय हमें ऐसी बहुत-सी बातों का ज्ञान होता है जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए उपयोगी होती हैं । हमें महापुरुषों के अच्छे विचार जानने के अवसर प्राप्त होते हैं । पुस्तकों में छिपी हुई नीति ज्ञान संबंधी बातों के अध्ययन से हमारा चरित्र मजबूत बनता जाता है । अच्छे चरित्र वाला विद्यार्थी आगे चलकर समाज की सेवा करता है । अपने अच्छे कार्यों से वह दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है । इस प्रकार चरित्र-निर्माण शिक्षा का एक आवश्यक अंग है।
संसार में अनेक रहस्य छिपे हुए हैं । शिक्षा इन रहस्यों का पता लगाने में हमारी मदद करती है । शिक्षित व्यक्ति ज्ञान-विज्ञान से संबंधित बातों से परिचित हो जाता है । तब उसके सोचने की दिशा बदल जाती है । वह अंधविश्वासों से दूर हटकर सच्चा जीवन जीने लगता है । शिक्षित व्यक्ति का व्यवहार, चाल-चलन आदि बदल जाता है । वह सदाचारी बन जाता है और समाज-विरोधी कार्यों से दूर रहने लगता है।
शिक्षा मनुष्य का जीवन बदल देती है । अच्छी शिक्षा पाकर व्यक्ति ऊँचे ओहदे पर पहुँच सकता है । वह अशिक्षितों से अधिक धन कमा सकता है । शिक्षित व्यक्ति इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, वकील, अधिकारी आदि बनते हैं जो समाज की बहुत सेवा करते हैं। समाज ऐसे व्यक्तियों का सम्मान करने लगता है । उनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी हो जाती है । शिक्षित व्यक्तियों को अपने जीवन में अधिक दुख नहीं उठाने पड़ते हैं।
शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए आज हर कोई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है । सरकार भी सभी बच्चों को शिक्षित बनाने का प्रयास कर रही है । इसके लिए सभी स्थानों पर स्कूल खोले गए हैं । गरीब बच्चों को किताबें, कापियाँ, स्कूल ड्रेस आदि मुफ्त दिए जाते हैं । उन्हें स्कूल में ही मुफ्त भोजन दिया जाता है । सर्वशिक्षा अभियान चलाकर बच्चों के अंदर पढ़ने-लिखने की जागरूकता पैदा की जा रही है। देश को शिक्षित बनाने के लिए सरकार सभी जरूरी उपाय कर रही है।
इस प्रकार शिक्षा का महत्त्व सभी व्यक्तियों के लिए है । अमीर-गरीब सभी लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा का प्रयत्न करना चाहिए । शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए जीवन के सभी द्वार खुल जाते हैं । शिक्षित व्यक्ति के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैल जाता है।