छात्रावास में पढ़ रहे अविनाश की ओर से उसकी पढाई के लिए चिंतातुर माँ के लिए पत्र लिखिए कि वह एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई कर रहा है।
अविनाश
35, कालिंदी आवास
सी•ए•वी• स्कूल,
मुन्नार
12-8-2014
परम आदरणीय माता जी
सादर चरण स्पर्श!
आशा है, आप हमेशा की तरह प्रसन्न और स्वस्थ होंगी। मैं भी यहाँ छात्रावास में सकुशल हूँ। आपका पत्र मिला था। मुझे लगा कि आप मेरी पढ़ाई की चिंता में हैं। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपने जिस इच्छा और योजना से मुझे यहाँ भेजा था, मेरी पढ़ाई उसी के अनुसार चल रही है। मैं योजनानुसार पढ़ाई कर रहा हूँ। अब तक जितने अध्याय कक्षा में कराए जा चुके हैं, मैं उन सबके नोट्स बनाकर वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारी कर चुका हूँ। अगले मास पढ़ाए जाने वाले विषयों को भी एक बार पढ़ चुका है। इसलिए आप मेरी पढाई की चिंता न करें। ईश्वर ने चाहा तो मैं यहाँ से सफल होकर लौटूंगा। पिताजी को भी मेरी ओर से आश्वासन और प्रणाम देना।
आपका प्रिय पुत्र
अविनाश