Hindi Story, Essay on “Musibat me dosti ki parakh”, “मुसीबत में दोस्ती की परख” Complete Paragraph for Class 5, 6, 7, 8, 9, 10 Students.

मुसीबत में दोस्ती की परख

Musibat me dosti ki parakh

 

एक जंगल था। गाय, घोड़ा, गधा और बकरी वहाँ चरने आते थे। उन चारों में मित्रता हो गई। वह चरते-चरते आपस में कहानियाँ कहा करते थे। पेड़ के नीचे एक खरगोश का घर था। एक दिन उसने उन चारों की मित्रता देखी। खरगोश पास जाकर कहने लगा, “तुम लोग मुझे भी मित्र बना लो।”

उन्होंने कहा, “अच्छा।” तब खरगोश बहुत प्रसन्न हुआ। खरगोश हर रोज उनके पास आकर बैठ जाता। कहानियाँ सुनकर वह भी मन बहलाया करता था। एक दिन खरगोश उनके पास बैठा कहानियाँ सुन रहा था, अचानक शिकारी कत्तों की आवाज सनाई दी। खरगोश ने गाय से कहा, “तुम मुझे पीठ पर बिठा लो। जब शिकारी कुत्ते आएँ तो उन्हें सींगों से मारकर भगा देना।”
गाय ने कहा, “मेरा तो अब घर जाने का समय हो गया है।”

तब खरगोश घोड़े के पास गया। कहने लगा, “बड़े भाई ! तुम मुझे पीठ पर बिठा लो और शिकारी कुत्तों से बचाओ। तुम तो एक दुलत्ती मारोगे तो कुत्ते भाग जाएँगे।”

घोड़े ने कहा, “मझे बैठाना नहीं आता। मैं तो खड़े-खड़े ही सोता हूँ। मेरी पीठ पर कैसे चढोगे? मेरे पाँव भी दुःख रहे हैं। इन पर नई नाल चढ़ी है। मैं दलत्ती कैसे मारूँगा? तम कोई और उपाय करो।”

तब खरगोश ने गधे के पास जाकर कहा, “मित्र गधे! तुम मुझे शिकारी कत्तों से बचा लो। मुझे पीठ पर बिठा लो। जब कुत्ते आएँ तो दुलत्ती झाड़कर उन्हें भगा देना।”

गधे ने कहा, “मैं घर जा रहा हूँ। समय हो गया है। अगर मैं समय पर न लौटा, तो कुम्हार डंडे मार-मार कर मेरा कचूमर निकाल देगा।”

तब खरगोश बकरी की तरफ चला।

बकरी ने दूर से ही कहा, “छोटे भैया! इधर मत आना। मुझे शिकारी कुत्तों से बहुत डर लगता है। कहीं तुम्हारे साथ मैं भी न मारी जाऊँ।”

इतने में कुत्ते पास आ गए। खरगोश सिर पर पाँव रखकर भागा। कुत्ते इतनी तेज दौड़ न सके। खरगोश झाड़ी में जाकर छिप गया। वह मन में कहने लगा, ‘हमेशा अपने पर ही भरोसा करना चाहिए।’

सीख : दोस्ती की परख मुसीबत में ही होती है।

Leave a Reply