Hindi Report Writing on “Inter School Debate Competition” “अन्तर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता” for Class 7, 8, 9, 10, and 12 Students.

नवदीप विद्यालय, जालंधर में अन्तर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7.2.200… को हुआ। इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।

प्रतिवेदन

नवदीप विद्यालय, जालंधर में आयोजित अन्तर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता

दिनांक 7.2.200… को नवदीप विद्यालय जालंधर में अन्तर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जालंधर के आठ विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। वाद-विवाद का विषय था ‘शिक्षा का माध्यम मातृ भाषा होना चाहिए। विद्यार्थियों ने इस विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्री कुँवर बेचैन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा के माध्यम के रूप में मातृभाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला, सभी प्रतियोगियों की सराहना की। विद्यालय के अध्यापक श्री सुभाष चन्द्र ने आगन्तुकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र सोमेश नंदा ने सफलतापूर्वक किया।

(शैलेजा गर्ग)

Leave a Reply