Hindi Patra Lekhan “Sampadak ko patra likh kar apne kshetra me kisi bank ki shakha kholne ki salah dete huye karan bataye” Class 10 and 12.

समाचारपत्र के सम्पादक को एक पत्र लिखिए जिसमें उस क्षेत्र, जहाँ आप रह रहे हैं, में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने के लिए सलाह देते हुए कारण बताइए।

सम्पादक,

‘द स्टेट्समैन’,

नई दिल्ली।

महोदय,

आपके प्रतिष्ठित समाचारपत्र के माध्यम से मैं भारत के कुछ लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं की पूर्ण उपेक्षा के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। अच्छी सरकार के कड़े सिद्धान्तों के अनुसार यह देखना सरकार की अनिवार्यता है कि ऋण के साथ वित्त के मामले में संस्थानिक सुविधाओं के लाभ देश के विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित लोगों को समान रूप से मिलते हैं या नहीं।

इस संबंध में सरकार को ध्यान देना चाहिए कि बुलंदशहर जिले के पहासू शहर में ऋण एवं वित्त की कोई सुविधा नहीं है, जबकि इससे कम जनसंख्या वाले शहरों को पहले से ही लाभ मिल रहा है। इस शहर की जनसंख्या बारह हजार से अधिक है और यदि व्यापारियों, व्यावसायियों और कृषकों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाता है तो इस शहर का विकास व्यापारिक एवं व्यावसायिक केंद्र के रूप में होगा। यह क्षेत्र काफी उपजाऊ है किंतु आसान शर्तों पर ऋण उपलब्धता के अभाव के कारण इस क्षेत्र की उत्पादकता का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। हरित क्रांति का लाभ केवल बड़े जमीदारों को मिला है किंतु छोटे काश्तकार अभी भी पिछड़ेपन और गरीबी के दलदल में हैं। अभी भी ये गाँव के पुराने महाजनों पर निर्भर करते हैं जो पहले की तुलना में इनका कम शोषण नहीं करते हैं। देश में समाजवाद के नए युग की घोषणा करने के लिए वचनबद्ध हमारी सरकार को आम लोगों के कल्याण के लिए अपनी जिम्मेवारियाँ महसूस करनी चाहिए और समाज के पददलित और उपेक्षित वर्गों की दशा में सुधार के लिए सशक्त कदम उठाने चाहिए।

इन उद्देश्यों के आलोक में क्षेत्र के लोगों के संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए पलासू में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा खोलने और विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कदम उठाए जाने की सलाह दी जाती है।

5 अप्रैल,…

भवदीय,

(क)

Leave a Reply