Hindi Patra Lekhan “Kisi Bank me durghatna hone par us durghatna ki report banakar patra likhiye” Class 10 and 12.

भवन का वह भाग जिसमें आपका बैंक है, आज सुबह ढह गया। कुछ ग्राहक और कुछ कर्मचारी घायल हो गए, भारी मात्रा में फर्नीचर की क्षति हुई, कई फाइल और कागज मलवे में दब गए। घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुँचा दिया गया है। अपने क्षेत्रीय प्रबंधक को इस संबंध में भेजी जाने वाली एक रिपोर्ट लिखिए।

क्षेत्रीय प्रबंधक,

बैंक ऑफ मदुरई,

नई दिल्ली।

विषय : बैंक भवन में दुर्घटना।

महोदय,

आदरपूर्वक मैं यह रिपोर्ट लिखकर सूचित करना चाहता हूँ कि झुकती मीनार के रूप में प्रसिद्ध भवन का भाग जिसमें बैंक की यह शाखा अवस्थित थी, आज सुबह अचानक ढह गई। मलवे का एक भाग इस शाखा के क्षेत्र पर भी गिरा जिसके फलस्वरूप कुछ ग्राहक और कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई। कई फाइल एवं कागज मलवे के अंदर दब गए जिससे बैंक के सामान्य कामकाज में बाधा आ रही है।

तत्काल राहत कार्य चलाया गया था और घायल व्यक्तियों को बड़ा हिंदु अस्पताल ले जाया गया था। उनमें से बारह को प्राथमिक उपचार के बाद ही छुट्टी दे दी गई थी जबकि बैंक के तीन कर्मचारियों सहित छह व्यक्तियों का उपचार अंतरंग रोगियों के रूप में किया जा रहा है। इनमें से सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

अधिकांश महत्त्वपूर्ण रिकार्ड मलवे से प्राप्त कर लिए गए हैं जबकि शेष रिकार्ड/ प्रतिवेदनों को पता लगाने का प्रयास पूरे जोरों से किया जा रहा है। लेन-देन पुनः शुरू कर दिया गया है और शाखा अब सामान्य ढंग से कामकाज कर रही है। इस विवरण से आपको तत्काल सूचना दी गई है ताकि परिस्थिति के अनुकूल आप अगली कार्रवाई कर सकें।

अधिक विवरण और घायल व्यक्तियों की दशा के बारे में अगली रिपोर्ट आपको कल सुबह भेजी जाएगी।

आपका विश्वासी,

(क)

शाखा प्रबंधक

5 जुलाई……।

Leave a Reply