Hindi Patra Lekhan “Dookan se Pustake mangwane par kisi prakar ki truti ho gai hai ab dookandar ko patra likhkar truti ko theek karwaye” Class 10 and 12.

आपने एक पुस्तक की दुकान से कुछ पुस्तकें मंगाने का आदेश दिया और एक चेक संलग्न कर दिया। कुछ समय के बाद आपको पुस्तकों के भुगतान के लिए दुकान से एक पत्र मिला। दुकानदार के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें उल्लेख कीजिए कि इसमें भूल हुई है।

परीक्षा भवन,

5 अप्रैल,

मैसर्स सुरजीत बुक डिपो,

नई सड़क,

दिल्ली – 6

महोदय,

पिछले महीने मेरे द्वारा मँगवाई गई पुस्तकों के भुगतान के लिए आपका पत्र प्राप्त होने पर मैं काफी उलझन में पड़ गया। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैंने आपके फार्म के साथ ही 432 रुपए का चेक संलग्न कर दिया था।

मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा की साउथ एक्स्टेंशन शाखा में पूछताछ भी की है। उनके रिकार्ड से यह स्पष्ट है कि आपने अपने खाते में चेक जमा नहीं किया है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि आप चेक कहीं भूल गये हैं। इस स्थिति में मुझे नया चेक जारी करने में कोई संकोच नहीं होगा। हालांकि, मैं आपसे चेक को ढुंढवाने का आग्रह करूँगा जो मैंने पहले ही आपके पक्ष में भेज दिया है।

आपका विश्वासी,

(क)

Leave a Reply