अपने एक मित्र को अपने द्वारा किसी विशेष व्यवसाय को चुनने के कारणों का विस्तार से वर्णन करते हुए पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन,
15 जनवरी,
प्रिय मोहिन्द्र,
बहुत समय से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर पत्र अवश्य डाल दिया करो।
तुम्हें प्रसन्नता होगी कि मेरी परीक्षाएँ आखिर समाप्त हो ही गई। मेरे पर्चे अच्छे हुए हैं और मैं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की आशा करता हूँ। जून के मध्य में परीक्षाफल घोषित किए जाने की आशा है।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद मैं, अपने महाविद्यालय की प्री-मेडिकल की कोचिंग कक्षा में प्रवेश ले लूँगा। इस परीक्षा में सफल होकर मैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रवेश लूँगा। मेरी इच्छा चिकित्सक के साथ-साथ शल्य चिकित्सक बनने की भी है। मेरे चिकित्सा व्यवसाय के चयन के कई कारण हैं।
डाक्टर समाज के लिए आवश्यक हैं। वे बीमारों, घायलों की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर देते हैं। वे मनुष्यजाति की दर्द और मृत्यु से रक्षा करते हैं। एम.बी.बी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण होकर मैं किसी ग्रामीण क्षेत्र में डाक्टर के रूप में अपना कार्य संभालूँगा, क्योंकि गाँवों में डाक्टरों की बहुत आवश्यकता होती है।
चिकित्सा व्यवसाय ने सदा मेरे मन को आकर्षित किया है। मुझे अनुभव होता है कि मैं डॉक्टर बनने के पूरी तरह से योग्य हूँ। आजकल डॉक्टरों की बहुत माँग है। उनकी माँग केवल सरकारी चिकित्सा विभागों में ही नहीं बल्कि सेना में भी की जा रही है।
इसके अतिरिक्त चिकित्सा दया से भरपूर सम्मानजनक व्यवसाय है। किसी भी चिकित्सक को समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सम्मान प्राप्त होता है। धन का जीवन में बहुत महत्त्व है। वह (चिकित्सक) इच्छानुसार अधिक धन कमा सकता है। एक चिकित्सक के रूप में मैं मानवता की सेवा भी कर सकूँगा और पर्याप्त मात्रा में धन भी कमा सकूँगा।
मुझे आशा है कि तुम मेरे चुनाव को सराहोगे और उत्तर में संक्षिप्त पत्र भी लिखोगे।
मेरी ओर से पिताजी को प्रणाम और प्रीति को प्यार।
तुम्हारा सच्चा मित्र,
(क)