Analog, Analog Channel, Analog Circuit, Analog Data, Anion, Anode, Analog Computer
* Analog-लगातार दूसरों पर आश्रित रहने की एक विशेषता ।
* Analog Channel-विभिन्न इलेक्ट्रिक संकेतों के लगातार भेजने व प्राप्त करने में प्रयोग किया। गया वार्तालाप पथ।
* Analog Circuit-ऐसा विद्युत परिपथ जिसमें इनपुट के लिए आउटपुट लगातार कार्य करता है। जबकि इसके विपरीत डिजिटल विद्युत परिपथ में यह लगातार नहीं होता है।
* Analog Data-मौलिक साधनों द्वारा प्रदर्शित की गई लगातार सूचनाएँ।
* Anion-विद्युत शक्ति उत्पन्न करने वाला गतिमान परमाणु जो बिजली के प्रवाह से ऋणात्मक चार्ज होकर बैटरी के दूसरे छोर पर जाकर बिजली निकाल देता है।
* Anode-बिजली की बैटरी में का वह छोर जिसमें से निकलकर बिजली दूसरे छोर पर जाती है।
* Analog Computer-वह कम्प्यूटर जो लगातार बदलती हुई परिस्थितियों (तापमान, दबाव) को मापकर किसी मात्रा में बदल देता है।