Hindi meaning of Computer Words “Alphalan”, “Alpha”, “Alphamicro”, “Alphanumeric Characters”, “Alternate Routing”, “Alternate Track”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Alphalan, Alpha, Alphamicro, Alphanumeric Characters, Alternate Routing, Alternate Track, Meaning in Hindi with Definition 

 

* Alphalan-Zenith Computer Ltd. द्वारा बनाया गया प्रथम चरण का लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

* Alpha-Micro-एक 16/32 माइक्रोचिप कम्प्यूटर, जो मोटरोला 68000 पर आधारित है तथा BASIC, Fortran, Lisp इत्यादि को प्रतिपादित करने में सहायक है।

* Alphamicro System-तीव्र गति का, जिसे मिनी कम्प्यूटर का नाम दिया जा सकता है।

* Alphanumeric Characters-सूचनाओं को सम्पादित करने के कार्य में प्रयोग किए गए वर्ण, संख्या अथवा विशेष चिह्न।

* Alternate Routing-डाटा के संवहन में जब सामान्य पथ उपलब्ध न हो तो दूसरे विकल्प पर जाना।

* Alternate Track-डाटा का भण्डारण करने के लिए मुख्य पथ के खराब होने की दशा में दूसरे विकल्प का सहारा लेना।

Leave a Reply