“Browser”, “Branch”, “Branch Instruction”, “Branch Point”, “Bread Board”, “Break Key”, “Bridge”,
Browser–वल्र्ड वाइड वेब W.W.W. पर सूचना प्राप्त करने में सहायक एक सॉफ्टवेयर को ब्राउजर कहते हैं। दो सर्वाधिक प्रचलित ब्राउजर नेटस्केप नेविगेटर तथा माइक्रोसॉफ्ट का इण्टरनेट एक्सप्लोरर हैं।
Branch-प्रोग्राम की शाखा।।
Branch Instruction-वे निर्देश जिनसे कम्प्यूटर वैकल्पिक प्रोग्राम क्रियान्वित करता है।
Branch Point-प्रोग्राम का प्रवाह बदलने के लिए कम्प्यूटर प्रोग्राम में दिया गया एक बिन्दु।
Bread Board–विद्युतीय परिपथों को जाँचने एवं परीक्षण करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Break-Break शब्द का प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा की जा रही ट्रांसमिशन या प्रोसेसिंग को बीच में रोकने के लिए होता है।
Break Key–किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन को बीच में रोक देने वाली ‘की-बोर्ड’ की एक ‘की’ ।
Bridge-डाटा की विभिन्न वार्तालाप लाइनों को जोड़ने में प्रयुक्त होने वाला अनेक बिन्दुओं वाला परिपथ।