“BIT Stream”, “Bistable Device”, “ Blackbox”, “Blanking”, “Blank”, “Blind Search”, “Blinking”,
BIT Stream-बिट की एक श्रेणी अथवा माला जिसे कैरेक्टर समुदाय में विभाजित किए बिना वार्तालाप वाली लाइन पर भेजा जाता है।
Bistable Device-केवल दो ही स्थितियों वाला एक उपकरण। यह उपकरण या तो ऑन होगा या ऑफ।
Blackbox-वातावरण की समस्त क्रियाओं का संग्रह करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल उपकरण। इसका प्रयोग हवाई जहाजों में किया जाता है।
Blanking-मॉनीटर पर मात्र कर्सर की उपस्थिति Blanking कहलाती है।
Blank–किसी भी माध्यम का एक हिस्सा जिसमें कोई डाटा अथवा सूचना संचित नहीं है।
Blind Search-ऐसी जाँच जो परम्परागत तरीके से की जाती है तथा पूर्वज्ञान का प्रयोग नहीं किया जाता है अपितु सभी सम्भावनाओं को मानते हुए जांच की जाती है।
Blinking-सुचित्रित छाया अथवा प्रतिमा जो कार्य करने वालों का ध्यान अपनी ओर करने के लिए चमकती रहती है।