“Bistable”, “Bit”, “Bit Control”, “Bit Density”, “Bit Image”, “Bit Manipulation”, “Bit Map”,
Bistable–एक हार्डवेयर उपकरण जो केवल दो स्थिर स्थिति को मानता है-शुरू या अन्त, 1 या 0।
Bit-बिट कम्प्यूटर की एक सबसे छोटी इकाई होती है। इसमें एक अक्षर का निर्माण 8 बिट से मिलकर होता है अर्थात् 8 Bit = 1 बाइट।
Bit Control-बिट्स को नियन्त्रित करने के लिए डेटा ट्रांसमिशन में एक सिस्टम।
Bit Density-चुम्बकीय टेप की एक इकाई में संग्रह होने वाली बिट्स की संख्या।
Bit Image–वह आकृति जो विट की सहायता से बनती है।
Bit Manipulation–यह बिट की ON या OFF स्थिति होती है।
Bit Map-एक तरह की ग्राफिक फाइल।