Hindi Letter Writing “Principal ko Clerk ki Post ke liye Avedan Patra”, “प्रधानाचार्य को क्लर्क के रिक्त स्थान के लिए आवेदन पत्र”   Hindi letter for Class 5,6,7,8,9 and 10

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए, जिसमें विद्यालय में क्लर्क के रिक्त स्थान के लिए आवेदन किया गया हो।

 

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

 ग्वालियर।

विषय : क्लर्क के पद हेतु आवेदन।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मुझे तीन दिन पहले ही विश्वस्त सूत्र से ज्ञात हुआ है कि हमारे विद्यालय में एक क्लर्क का रिक्त स्थान है। इस पद के लिए मैं अपनी सेवाएँ प्रस्तुत कर रही हैं। । मैंने इसी वर्ष बारहवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है। फिर भी मैं कालेज में शिक्षा-ग्रहण करने में असमर्थ हैं; क्योंकि मेरे पिताजी का पिछले छः महीने पहले हुई। अकस्मात् एक दुर्घटना में एक पैर टूट गया था और वह अपाहिज हो गए हैं। घर का खर्च पहले बैंक में जमा पैसों से चला । परन्तु अब बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से तीन बहन-भाइयों की पढ़ाई का खर्च है। ऐसी दशा में में परिवार के लिए आर्थिक सहयोग का साधन बनना चाहता हूँ। मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं दिन में काम करूँ व रात्रि में कालेज में शिक्षा ग्रहण करूँ।

मुझ पर मेरे विद्यालय को सदैव गर्व रहा है। मैं सदैव ही विद्यालय का एक योग्य छात्र और शुभ-चिन्तक रहा हूँ। इसलिए अभिलाषा है कि मैं अपने विद्यालय की तन-मन से सेवा करूं। यदि आप मुझे इस सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, तो हमारी ड्बती नैया किनारे लग जायेगी। मेरा कार्य करने का अनुभव नहीं है। न ही मैं टाइप जानता हैं, परन्तु मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हर अभ्यास को अपने जीवन का अंग समगा, क्योंकि–

करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान।।

रसरी आवत जात ते सिल पर पड़त निशान।।’

 

आपकी कृपा से मैं कृतार्थ हो जाऊँगा।

धन्यवाद साहित।

 

भवदीय

क, ख, ग.

 

दिनांक : 15 अक्टूबर, 1999

Leave a Reply