एक दिन सुबह जागने के बाद आपने पाया कि रात में आपके घर में चोरी हो गई है। आपने पुलिस को सूचित किया, किंतु पुलिस नहीं आई। थाने जाने पर आपकी शिकायत भी नहीं लिखी गई। पूरी जानकारी देते हुए क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को पत्र लिखिए।
पुलिस अधिकारी को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक….
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक,
पूर्वी दिल्ली क्षेत्र,
दिल्ली!
विषय : प्रथम सूचना रिपोर्ट न लिखे जाने के संदर्भ में
महोदय!
निवेदन यह है कि कल शाम जब हम अपने परिवार के साथ रोहिणी में एक विवाह में शामिल होने के लिए गए थे, उस रात सारे घर में चोरी हो गई। चोरी का पता सुबह चला। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। घर से नकदी और जेवरात गायब थे। घर की ऐसी हालत देखकर हमने सौ नंबर पर फोन किया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। थाने गए तो हमारी एफ.आई.आर. नहीं लिखी गई। यही नहीं हमारे साथ पुलिस का व्यवहार भी रूखा था। हमारे घर भी मेरी बेटी का विवाह था। उसके लिए समान जोडा था, वह चोरी हो गया। आपसे निवेदन है कि इस संदर्भ में संबंधित क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाएं ताकि आगे की कारवाई हो।
भवदीय
संतसिंह लोंगोंवाल
दिल्ली।