सड़क पर आप दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। पुलिस मूक दर्शक बनी रही। कुछ राहगीरों ने आपको अस्पताल पहुंचाया। अपने क्षेत्र के थाना पूरी जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने का निवेदन कीजिए।
थानाध्यक्ष को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…..
सेवा में,
धानाध्यक्ष,
मॉडल टाऊन
दिल्ली
विषयः प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए थानाध्यक्ष को पत्र
प्रिय महोदय!
रविवार की शाम जब मैं सब्जी लेने के लिए गुरु तेगबहादुर नगर की सब्जी मण्डी पहुंचा और सब्जी खरीदकर अपने घर गुजरावाल टाऊन के लिए रिक्शा लेने सड़क किनारे खड़ा हुआ तो पीछे से एक तेज आ रही कार ने मुझे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुझे कुछ समय तक होश नहीं आया। होश आने पर मैं बहुत देर तक कराहता रहा। कुछ देर बाद पुलिस प्राई पर घटना की जांच-पड़ताल में लगी रही। उसने मेरे प्राथमिक उपचार के बारे में कुछ नहीं किया। इतने में मेरे कुछ परिचित साथी आ गए। उन्होंने मुझे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और तब मेरा इलाज शुरू हुआ। पुलिस की इस तरह की करवाई नद्रा आहत करने वाली है। हालत यह है कि पुलिस ने मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट भी नहीं लिखी। मेरी किसी तरह जान बच गई। हालाड अस्पताल ने मुझे दो दिन अपनी निगरानी में रखकर अवकाश दे दिया। पर अफसोस है कि एफ.आई.आर आज तक नहीं लिखी गई है। आपसे अनुरोध है कि दोषी पुलिस कर्मचारियों पर तुरत कार्रवाई करें और मेरी एफआई आर भी लिखवाएँ।
भवदीय
किशोर कुमार
गुजरावाला टाऊन
दिल्ली