अपने मित्र को उसके जन्म-दिन के उपलक्ष्य में बधाई-पत्र लिखिए।
1/128, गॉधीनगर,
दिल्ली।
प्रिय हिमांशु,
मधुर मिलन ।
तुम्हारा निमन्त्रण-पत्र मिला यह जानकर अति हर्ष हुआ कि तुम इस वर्ष भी अपना जन्म-दिन धूमधाम से मनाने जा रहे हो। मुझे तुम्हारे पन्द्रहवें जन्म-दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ भेजते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है। आशा है, तुम्हारे सभी मित्र इस अवसर पर तुम्हें शुभकामनाएँ देने अवश्य आएँगे। मेरी कमी तुम्हें अवश्य खलेगी। दिल तो मेरा भी बहुत थी कि तुम्हारे जन्म-दिवस पर तुम्हें बधाई देने आता। लेकिन मजबुरी आ गई। है। पन्द्रह मार्च को तुम्हारा जन्म-दिन है। उसी शाम दीदी की सगाई की रश्म अदा की। जाएगी। मेरी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में बुरा न मानना।
तुम तो मेरे अभिन्न मित्र हो, मुझे क्षमा भी कर दोगे। यह मेरी आशा है। मैं तुम्हारी दीर्घायु की कामना करूंगा कि तुम्हारा जीवन मंगलमय हो।।
“तुम जियो हजारों साल ।
साल के दिन हों पचास हजार ।।’
शुभ कामनाओं के साथ।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
क.ख.ग.
दिनांक : 4 फरवरी, 1998