धन्यवाद-पत्र
आई-सी/62,
अमर कालोनी
लाजपत नगर,
नई दिल्ली
18 जनवरी, 2008
आदरणीय मामा जी,
चरण स्पर्श।
आपके द्वारा भेजा हुआ क्रिकेट बैट पहुँच गया है। मुझे इसकी बहुत आवश्यकता थी। बैट के न होने पर मैं लगातार अपनी पाठशाला की टीम से बाहर कर दिया जाता था। परंतु अब मेरे कोच ने सहर्ष मुझे भी एक मौका दिया है। उन्होंने बैट की बहुत तारीफ़ की। मैं इसे बहुत ध्यान से रखेगा।
आपका बहुत धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी
दीपक
This app is very nice for doubts solution