Hindi Letter to Principal on “School me Junk Food beche jane ki shikayat karte hue” Letter for Class 9, 10, 12 and Graduation Examination.
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
सिटी मॉटेसरी पब्लिक स्कूल,
लखनऊ
विषय-मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र
मान्यवर,
मेरा नाम तरुण शर्मा है। मैं कक्षा 10वीं में पढ़ता हूँ। मैं आपका ध्यान मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।
बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ जाते हैं। हमारे स्कूल में कॅण्टीन न होने के कारण बच्चे इसे खाने को विवश हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र इस विषय पर ठोस कदम उठाएँ। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
तरुण शर्मा
कक्षा 10 (ब)
दिनांक