स्टेशन मास्टर को रेल में छूटे सामान के बारे में पत्र।
सेवा में
स्टेशन मास्टर,
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन,
नई दिल्ली।
1 फरवरी, 200…
महोदय,
निवेदन है कि गत 26 जनवरी, 200… को मैं अपने माता-पिता के साथ इलाहाबाद से प्रयाग एक्सप्रेस द्वारा नई दिल्ली को रवाना हुआ था। हमने द्वितीय श्रेणी के तीन टिकट खरीदे थे। हमारा नं. 5-6 तथा बर्थ नंबर, 22, 23 तथा 24 था। गाड़ी में बहुत भीड़ थी। नई दिल्ली उतरते समय हमारी एक अटैची डिब्बे में ही छूट गई। अटैची पर कपड़े का नीला कवर चढ़ा है। अटैची में कुछ कपड़े तथा पिताजी के दफ्तर संबंधी जरूरी कागज़ात हैं। अटैची वी.आई.पी. की है। उस पर मेरे पिताजी का पता भी चिपका हुआ है।
आशा है, वह अटैची किसी ने आपके दफ्तर में अवश्य जमा करवाई होगी। कृपया इस संबंध में सूचित करके अनुगृहीत करें।
भवदीय
कमलेश्वर,
बी-75, किदवई नगर वेस्ट
नई दिल्ली।
दूरभाष 26134567