अपने विद्यालय में मनाए गए बाल दिवस का विवरण देते हुए अपने मित्र को पत्र।
26, शिवाजी पार्क,
दिल्ली-17
16 फरवरी, 200…
प्रिय विनोद,
नमस्ते।
गत सप्ताह तुम्हारा पत्र मिल गया था, लेकिन मैं विद्यालय में बाल-दिवस उत्सव की व्यस्तता के कारण पत्र का उत्तर नहीं दे सका।
प्रिय मित्र, इस बार भी हमारे विद्यालय में बाल-दिवस उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसका वर्णन मैं इस पत्र में कर रहा हूँ।
इस वर्ष आस-पास के लगभग 30 विद्यालयों के विद्यार्थी हमारे विद्यालय के इस समारोह में भाग लेने के लिये उपस्थित हए। चाचा नेहरू के जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में विद्यालय के प्रांगण को सुशोभित कर रहे थे। दिल्ली के मुख्य कार्यकारी पार्षद इस उत्सव के मुख्य अतिथि थे। सायं 4 बजे कार्यक्रम आरंभ हआ। बालचर एवं विद्यालय के अधिकारी गण मुख्य अतिथि का स्वागत कर मंडप में ले आए। सर्वप्रथम बच्चों ने शारीरिक प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, एकांकी, नृत्य, वाद-विवाद तथा भाषण आदि हुए।
अन्त में मुख्य अतिथि ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि बच्चों को उनके जीवन सप्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में मेधावी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
आशा है तुमने भी इसी प्रकार के उत्सवों में भाग लिया होगा।
शेष शुभ!
तुम्हारा अभिन्न हृदय
कैलाश सोनी
Nice website help too much
Nices website good for hindi letter