Hindi Letter “Sampadak ko patra likhiye jisme apne area me bijli sankat ka varnan karo”, “सम्पादक को पत्र लिखिए जिसमें अपने क्षेत्र में बिजली के संकट का वर्णन करो”.

सम्पादक को पत्र लिखिए जिसमें अपने क्षेत्र में बिजली के संकट तथा उससे उत्पन्न कठिनाईयों का वर्णन हो।

Sampadak ko patra likhiye jisme apne area me bijli sankat ka varnan karo 

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

पंजाब केसरी,

सब्जी मण्डी,

नई दिल्ली।

 

मान्यवर,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से दिल्ली ‘विद्युत प्रदाय संस्थान’ के अधिकारियों का ध्यान गीता कलोनी क्षेत्र में बिजली की अपर्याप्त सप्लाई के कारण उत्पन्न कठिनाइयों की ओर दिलना चाहता हूँ। आशा है कि आप मेरे पत्र को उचित स्थान पर प्रकाशित करवाएंगे।

वैसे तो गर्मियों के दिनों में दिल्ली की जनता को बिजली का संकट सहना पड़ता है, परन्तु इस बार तो सर्दी के दिनों में भी बिजली संकट से प्रभावित हुए हैं। यहाँ कई-कई घण्टे बिजली गुल रहती हैं। बिजली के ना आने के कारण इस क्षेत्र के निवासी अत्यन्त परेशान हैं। अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से सूचित किया गया है लेकिन सुधार नहीं हो पाया।

अब फरवरी-मार्च के महीनों में परीक्षाएं होनी हैं। बिजली के न होने के कारण विद्यार्थियों को विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आपके समाचार पत्र के माध्यम से अधिकारियों से निवेदन है कि वे हमारे क्षेत्र के निवासियों की समस्या का उचित समाधान करेंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय,

राम भवन,

सचिव, गीता कालोनी

नई दिल्ली।

दिनांक 15.7.201…

Leave a Reply