दिल्ली में बढ़ती अपराधवृत्ति की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
संपादक महोदय
हिंदुस्तान दैनिक
कस्तूरबा गांधी मार्ग
नई दिल्ली-110001
17.10.200…
विषय : दिल्ली में बढ़ती अपराधवृत्ति।
मान्यवर,
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान दिन में बढ़ती अपराधवृत्ति की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। कृपया मेरे पत्र को ‘लोकवाणी’ शीषक स्तंभ में प्रकाशित करके अनुगृहीत करें।
दिल्ली भारत की राजधानी है। दिल्ली में बढ़ती हुई अपराधवृत्ति संपूर्ण देश के नाम पर कलंक आजकल असामाजिक तत्व जिस प्रकार दिन-दहाड़े हत्याएँ, लूट-पाट तथा अपहरण जैसे अपराध करने का दुस्साहस करते दिखाई देते हैं, वह बहुत चिंता का विषय है। बसों में, सड़कों पर, बाजारों में जिस प्रकार महिलाओं से छेड़-छाड़ की जाती है, वह अत्यंत शर्मनाक है। आए दिन समाचार पत्रों में ऐसे सनसनी खेज समाचारों को पढ़कर दिल दहल जाता है।
सबसे बड़ा आश्चर्य तो इस बात का है कि अपराधी न तो पकड़े जाते हैं और न ही उन्हें सजा मिलती है। इस प्रकार की घटनाओं के कारण विदेशों में भारत का नाम बदनाम हो रहा है।
पुलिस अधिकारियों तथा सरकार से निवेदन है कि इस समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से विचार करें तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ें।
भवदीय
क.ख.ग.