पोस्ट मास्टर जनरल को एक शिकायती पत्र अनियमित डाक के सम्बन्ध में लिखिए।
पोस्ट मास्टर जनरल,
जनरल पोस्ट आफिस,
भोपाल।
विषय : डाक वितरण में अनियमितता
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र करोलबाग की ओर दिलाना चाहता हैं, जहाँ डाक-वितरण में अनियमितता का बोलबाला है। अत्यन्त आवश्यक पत्र भी कई दिनों बाद मिल पाते हैं। यह सब करीब दो महीने से चल रहा है। डाकियों की लापरवाही कभी-कभी हानिकारक भी सिद्ध हो सकती है। समय पर डाक न मिलने की वजह से सारा क्षेत्र परेशान है। मेरी चचेरी बहन की शादी का कोई मुझे शादी के चार दिन बाद मिला। मेरे पड़ोसी की बहन के देहान्त का पत्र तीन दिन बाद मिला। एक पड़ोसी के लड़के के इण्टरव्यू का पत्र दो दिन बाद मिला। इस तरह डाकिए की लापरवाही के कारण और कई आवश्यक पत्र, तार आदि काफी विलम्व से मिल रहे हैं। अतएव डाकिये की लापरवाही से काफी कठिनाई आ रही हैं। यह अत्यन्त आवश्यक पत्र बाहर बरामदे में फेंक जाता है जिसे बच्चे उठाकर फाड़ देते हैं।
इस प्रकार की अनियमितताओं से तंग आकर हमें यह पत्र लिखना पड़ रहा है। आशा है कि आप इस क्षेत्र की कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद सहित ।
भवदीय,
क. ख. ग.
करोलबाग सुधार समिति,
भोपाल।
दिनांक: 18 अगस्त, 1999