पिताजी को मनीआर्डर भेजने के लिए पत्र लिखो।
परीक्षा भवन,
श्रद्धेय पिताजी,
चरण-स्पर्श ।
मैं यहाँ प्रसन्नचित हैं। आशा है, आप सब भी कुशल मंगल होंगे। पिताजी आप मेरी ओर से कोई चिन्ता न किया करो। मैं पढ़ाई तथा स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखता है। अगले मास दशहरे की घट्टियों में दस दिन का अवकाश होगा। छुट्टियों में हमारी क्लास के बच्चे कल मनाली, मिला, नैनीताल व जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। साथ ही हमारे अध्यापक महोदय भी जा रहे हैं। यदि आप कहें, तो में भी उन सबके साथ ये सब पीरा तेरत आऊँ। पहले सौ रुपया जमा करवाना पड़ेगा। यदि आपकी अनुमति हो, तो अनुमति पत्र अवश्य भिजवा देना । धनराशि मनीआर्डर द्वारा छात्रावास के पते पर ही भेजना। माताजी को चरण-स्पर्श और तरुण को प्यार।
आपका प्रिय पुत्र,
क, ख, ग,
दिनांक : 17 फरवरी, 1999