अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
प्रेषक
प्रेमप्रकाश राणा,
117, सैयद नांगलोई,
नई दिल्ली-110041
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
दिल्ली नगर निगम,
टाउन हॉल, दिल्ली-110006
विषय : पेयजल की समस्या के संबंध में।
मान्यवर महोदय,
मैं, सैयद नांगलोई का निवासी हैं तथा यहाँ की ‘सैयद नांगलोई सुधार समिति’ का अध्यक्ष हूँ। मैं इस पत्र के माध्या से आपका ध्यान इस क्षेत्र में पेयजल की कमी की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। पिछले कई महीनों से जल की आपूर्ति दिन भर में एक-दो घंटे से अधिक नहीं की जाती। इस अवधि में भी पानी का दबाव बहुत कम होता है तथा दूसरी और तीसरी मंजिलों में रहने वाले लोगों के घरों में नहीं पहँचता। आगे-आगे गरमी बढ़ेगी तथा पानी की दिक्कत और बढ़ जाएगी। पानी की आपूर्ति कम होने के कारण यहाँ के निवासियों को हैंडपंपों का पानी पीना पड़ रहा है. जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। निर्धन लोग तो और भी प्रदूषित पानी पीने पर विवश हो रहे हैं।
आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दें तथा जल आपूर्ति की नियमित तथा पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने का प्रबंध करें।
सधन्यवाद।
भवदीय,
प्रेमप्रकाश राणा
दिनांक : 16.3.20…….