सर्वशिक्षा अभियान के प्रोत्साहन हेतु विद्यालय में रात्रिकालीन प्रौढ़ शिक्षा की व्यवस्था करवाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य महोदय,
वी०के० शिक्षा निकेतन,
आराम बाग,
नई दिल्ली।
विषय : विद्यालय में रात्रिकालीन प्रौढ़ शिक्षा की व्यवस्था हेतु।
मान्यवर,
मैं आपके विद्यालय की कक्षा दशम ‘बी’ का छात्र हूँ तथा यह पत्र अपनी कक्षा के सभी छात्रों की ओर से लिख रहा हूँ।
महोदय, शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में से सर्वशिक्षा अभियान भी एक है, जिसमें बच्चों की शिक्षा के साथ प्रौढ़ों को भी शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। हमारे विद्यालय के आस-पास रहने वाले ज्यादातर लोग श्रमिक वर्ग से हैं तथा अधिकतर निरक्षर हैं। इनमें से अनेक लोग शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, परंतु कोई व्यवस्था न होने के कारण विवश हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में रात्रिकालीन प्रौढ़ शिक्षा की व्यवस्था की अनुमति दें। विद्यालय में शिक्षा संबंधी सभी वस्तुएँ उपलब्ध हैं। में तथा मेरे सभी सहपाठी इस कार्य में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं और आपके द्वारा प्रोत्साहित करने पर विद्यालय के कुछ शिक्षक इस समाज सेवा के कार्य में हमारी मदद करने को उत्सुक हैं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी भावनाओं को समझते हुए तथा सर्वशिक्षा अभियान के प्रोत्साहन हेतु अपनी सहमति एवं स्वीकृति प्रदान करेंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
यश
दिनांक : 16.09.20….