Hindi Letter on “Vidyalaya ki Vad-vivad pratiyogita me bhag lene ke liye principal ko patra’, “विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र”.

अपने विद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।

 

श्रीयुत

प्राचार्य महोदय,

अर्वाचीन विद्या मंदिर,

अमृतसर।

विषय : वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए।

मान्यवर महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं ‘बी’ कक्षा का छात्र हूँ। मैं आगामी 17 दिसंबर, 20. को विद्यालय में आयोजित होने वाली अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूँ। प्रतियोगिता के संयोजक हमारे हिंदी आचार्य श्री मधसदन भार्गव ने मुझे बताया कि आपकी ओर से कक्षा दशम के विद्यार्थियों को किसी भी प्रतियोगिता में भाग न लेने का आदेश दिया गया है।

मान्यवर, मैं पिछले पाँच वर्षों से लगातार वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार पाता रहा हूँ तथा दो बार अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार भी पा चुका हूँ। मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं इस बार भी इस प्रतियोगिता में भाग लूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से मेरी परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पड़ेगा।

आपसे विनती है कि मुझे इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मनमीत

कक्षा दसवीं ‘बी’

दिनांक : 03.11.20….

Leave a Reply