अपने विद्यालय के पुस्तकालय के पुन: उपयोग हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श विद्या निकेतन,
जनकपुरी, दिल्ली।
विषय : पुस्तकालय के पुन: उपयोग के संबंध में।
मान्यवर,
मैं आपके विद्यालय की कक्षा-दसवीं ‘ए’ का छात्र हूँ। विद्यालय के अन्य अंगों की भाँति पुस्तकालय भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण अंग है। पुस्तकालय ही वह स्थान है, जहाँ से विदयार्थी अपनी पाठ्यक्रम तथा पाठ्यक्रमेतर समस्याओं व जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं, परंतु हमारे विद्यालय का पुस्तकालय काफी समय से बंद पड़ा है, जिसका कारण विद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष का न होना और संभवतः पुस्तकालय निधि की कमी है। पुस्तकालय बंद रहने से विद्यार्थियों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
आपसे नम्र निवेदन है कि आप विद्यालय प्रबंध समिति के समक्ष इस समस्या को रखें तथा शीघ्र ही पुस्तकालय को पुनः खुलवाने का प्रयत्न करें। विद्यार्थियों से जिस प्रकार का सहयोग आपको अपेक्षित होगा, वह हम सभी विद्यार्थी देने को तैयार हैं। आशा है आप हमारी समस्या की गंभीरता को समझेंगे और इसे शीघ्र ही हल करेंगे।
धन्यवाद।
प्रार्थी,
मनीष पराशर
कक्षा-दसवीं ‘ए’
अनुक्रमांक-16
दिनांक : 15.10.20….