Hindi Letter on ” Vidyalay ki Library me Hindi ki Magazine Mangwane hetu Patra’, “विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाओं के संबंध में पत्र”.

विद्यालय के प्रधानाचार्य को विदयालय के पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रार्थना लिखिए।

 

प्रधानाचार्य महोदय,

निर्मला कान्वेंट,

मिर्जापुर।

विषय : विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाओं के संबंध में।

मान्यवर महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं ‘सी’ कक्षा की छात्रा हूँ तथा पिछले चार वर्षों से विद्यालय में अध्ययनरत हूँ। गत दो वर्षों से विदयालय की हिंदी परिषद् की उपसचिव भी हूँ। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से में आपका ध्यान विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं की कमी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। आपने अनुरोध है कि मेरे इस आवेदन को अन्यथा न लेकर इस समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए समुचित कार्यवाही करें।

मान्यवर, हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में अनेक विषयों से संबंधित अनेक पत्रिकाएँ आती हैं, पर उनमें से लगभग सभी अंग्रेजी में हैं। हमारा विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है, इसलिए स्वाभाविक है कि पुस्तकालय में अंग्रेजी भाषा की पत्रिकाएँ अधिक संख्या में हों. पर हिंदी भी एक विषय के रूप में सीनियर सेकेंडरी कक्षा तक पढ़ाया जाता है, इसलिए छात्र-छात्राओं की रुचि हिंदी की पत्रिकाओं में भी है।

हिंदी भाषा में आजकल अनेक विषयों से संबंधित उच्च स्तरीय पत्रिकाएँ प्रकाशित की जाती हैं, जो ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण भी हैं। आप स्वयं इनकी प्रतियाँ मँगाकर अवलोकन कर सकती हैं। आपसे प्रार्थना है कि विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाएँ बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दें।

सधन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,

नमिता जायसवाल

उपसचिव, हिंदी परिषद्

दिनांक : 03.08.20..

Leave a Reply