आपके क्षेत्र में अनधिकृत मकान बनाए जा रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
प्रेषक
मुकेश कुमार
भटनागर,
प्रधान बाहरी दिल्ली जागरण मंच,
नजफ़गढ़, नई दिल्ली ।
जिलाधिकारी महोदय,
नजफ़गढ़।
विषय : अनधिकृत निर्माणों के संबंध में।
महोदय,
में इस पत्र के द्वारा आपका ध्यान नजफ़गढ़ क्षेत्र में बनाए जा रहे अनधिकृत मकानों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। नजफ़गढ़ क्षेत्र में आए दिन अनधिकृत मकानों का निर्माण किया जा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह सब प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। लोगों ने पार्कों के लिए छोड़ी गई जगहों में ही मकान बनाने शुरू कर दिए हैं। अधिकांश मकान बिना किसी नक्शे के बनाए जा रहे हैं तथा कुछ सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए हैं। आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल इस संबंध में जाँच करें तथा अवैध निर्माण की इस गैरकानूनी प्रक्रिया को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ।
सधन्यवाद।
भवदीय,
मुकेश कुमार भटनागर
दिनांक : 7.3.20…….