चुनाव के दिनों में आपके शहर की दीवारें पोस्टर चिपकाने से गंदी हो गई हैं। इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
भानु प्रताप सिंह,
1111, चाँदनी चौक,
दिल्ली-110006
संपादक महोदय,
दैनिक हिंदुस्तान,
कस्तूरबा गांधी मार्ग,
नई दिल्ली-110001
विषय : शहर की दीवारों पर चिपकाए गए पोस्टरों के संबंध में।
महोदय,
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के माध्यम से प्रशासन का ध्यान शहर की दीवारों पर चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। आपसे प्रार्थना है कि मेरे इस पत्र को अपने समाचार-पत्र के ‘लोकवाणी’ शीर्षक कॉलम में प्रकाशित करके अनुगृहीत करें।
पिछले दिनों दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हुए। चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नगर की दीवारों पर अपने-अपने समर्थन में तरह-तरह के पोस्टर चिपकाए गए। चुनाव को हुए लगभग एक महीना बीत चुका है, पर अभी तक दीवारों से वे पोस्टर हटाए नहीं गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था पर यह एक प्रश्न चिह्न है। आश्चर्य का विषय है कि इस समस्या की ओर अभी तक प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं गया। क्या राजनीतिक दलों का यह दायित्व नहीं कि चुनावों के बाद वे इन पोस्टरों को हटवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ। इन पोस्टरों ने सड़कों के नाम, आवासीय कॉलोनियों के मानचित्रों आदि को भी ढक रखा है, जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा होती है।
मेरा संबध अधिकारियों से आग्रह है कि वे राजनीतिक दलों को इस आशय का नोटिस दें, उन्हें दीवारों को साफ़ करने का निर्देश दें तथा ऐसा न करने वाले दलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। साथ ही मेरा चुनाव आयोग से भी निवेदन है कि वे इस समस्या को चुनावी आचार संहिता के अंतर्गत लें तथा इसका कानूनी हल निकालें।
सधन्यवाद।
भवदीय,
भानु प्रताप सिंह
दिनांक : 19.12.20……