Hindi Letter on “School me Engineering Pravesh pariksha ki coaching ke liye principal ko patra’, “विद्यालय मे इंजीनियरिंग’ की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए प्रिन्सपल को पत्र”.

विद्यालय के परिसर में इंजीनियरिंगकी प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था कराने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

नवज्योति पब्लिक स्कूल,

आदर्श नगर, दिल्ली।

 

विषय : विद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की कक्षाओं की व्यवस्था के संबंध में।

मान्यवर,

मैं तथा विदयालय के अनेक छात्र विद्यालयी शिक्षा के बाद इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना ज़रूरी है। इस निमित्त विशेष तैयारी की आवश्यकता होती है, जो कोचिंग कक्षाओं द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है। इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले अनेक संस्थानों की फ़ीस बहुत ज्यादा है तथा वहाँ का परिवेश एवं शिक्षक इस तरह के नहीं हैं कि हम उन पर भरोसा कर सकें। अधिकांश संस्थानों का उददेश्य अधिक से अधिक पैसे कमाना ही है।

अत: आपसे निवदेन है कि विद्यालय में विषय विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर विद्यालय परिसर में ही इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जाए। इससे एक तो प्रशिक्षण अच्छा मिलेगा तथा वह महँगा भी नहीं होगा। हम आशा करते हैं कि आप हमारी इस प्रार्थना पर ध्यान देंगे और विद्यालय में ही कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था कर कृतार्थ करेंगे।

धन्यवाद।

प्रार्थी, क०ख०ग०

दिनांक : 30.08.20…….

Leave a Reply