विद्यालय की विज्ञान-प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता समझाते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
पहाड़गंज, नई दिल्ली-1100551
विषय : विज्ञान-प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने के संबंध में।
महोदय,
मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं ‘बी’ का छात्र हूँ तथा यह पत्र अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की ओर से लिख रहा हूँ।
मान्यवर, आप स्वयं एक शिक्षाविद् हैं तथा आधुनिक युग में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान की बढ़ती उपयोगिता से परिचित होंगे। विज्ञान की विषय-वस्तु को प्रायोगिक कार्यों द्वारा सरलता से आत्मसात किया जा सकता है। हमारे विद्यालय की विज्ञान-प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरण काफी पुराने हो चुके हैं तथा विज्ञान के विद्यार्थियों को वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप नहीं है; अत: आपसे निवेदन है कि विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों से परामर्श कर विद्यालय की विज्ञान-प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाएँ।
आशा है आप हमारी इस प्रार्थना को स्वीकार कर आवश्यक कदम उठाएँगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
आशीष
कक्षा-दसवीं ‘बी’
अनुक्रमांक-29
दिनांक : 07.09.20….