विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क मुक्ति के लिए आवेदन पत्र लिखिए।
अथवा
प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, जिसमें अपनी आर्थिक स्थिति का संक्षिप्त विवरण देते हुए शुल्क माफ करने के लिए प्रार्थना की गई हो।
प्रधानाचार्य महोदय,
संस्कार भारती विद्यालय,
कुरुक्षेत्र।
विषय : शुल्क मुक्ति प्राप्त करने हेतु।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं ‘ए’ का छात्र हूँ। मेरा अब तक का पढ़ाई का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। गत वर्ष कक्षा IX की वार्षिक परीक्षा में मैंने 96.5% अंक प्राप्त करके स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे।
मान्यवर, दुर्भाग्य से गतवर्ष सरकारी नीतियों के कारण मेरे पिता जी का व्यवसाय बंद हो गया। अब उन्हें किसी और स्थान पर दुबारा नए सिरे से व्यवसाय शुरू करना होगा, जिसमें कुछ समय लगेगा। इस समस्या के कारण घर की आर्थिक दशा कमजोर हो गई है। अत: मेरे पिता जी मेरा शिक्षण शल्क देने में असमर्थ हैं। आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष पूर्ण शुल्क मुक्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मेरी पढाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। आपकी इस कृपा को मैं जीवन भर नहीं भूलूँगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं वार्षिक परीक्षा में बहुत अच्छे अंक लाकर आपको संतुष्ट कर सकूँगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
करुणेश
कक्षा दसवीं ‘ए’
अनुक्रमांक-17
दिनांक : 15.7.20….