विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य महोदय,
सेंट थॉमस विद्यालय,
पहाड़ गंज, नई दिल्ली।
विषय : चरित्र प्रमाण पत्र लेने के संबंध में।
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में गत चार वर्षों से अध्ययनरत हूँ तथा इस समय कक्षा दशम ‘ए’ को छात्रा हूँ। मेरे पिता जी आयकर विभाग में अधिकारी हैं, जिनका स्थानांतरण कोलकाता हो गया है; अत: मुझे भी। यह विद्यालय छोड़कर उनके साथ जाना पड़ेगा तथा कोलकाता के किसी विद्यालय में प्रवेश लेना पड़ेगा। कल मेरे पिता जी मेरा विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र विद्यालय के कार्यालय से ले गए हैं।
महोदय, मुझे किसी नए विद्यालय में प्रवेश के लिए आपके दवारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ेगा, जिसमें इस विद्यालय में मेरी उपलब्धियों का भी उल्लेख हो।
मैं अपने विद्यालय की खेलकूद परिषद् का सचिव हैं तथा मैंने संगीत, वाद-विवाद तथा क्विज प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मैं विद्यालय की लड़कियों की क्रिकेट टीम की कप्तान भी रही हूँ।
मेरी इन सभी उपलब्धियों की जानकारी हमारे सदन प्रमख श्री ओउम भारदवाज तथा शारीरिक शिक्षिका कुमारी सुनीता गर्ग से मिल सकती है। आपसे प्रार्थना है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, जिसमें मेरी उपलब्धियों की चर्चा भी हो।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,
कविता
कक्षा दशम ‘ए’
अनुक्रमांक-21
दिनांक : 11.8.20…….