Hindi Letter on “Kharab Telephone line ke sambandh me Sampadak ko shikayat Patra”, “खराब टेलीफ़ोन के संबंध में संपादक को पत्र”.

आपका टेलीफ़ोन गत दो सप्ताह से खराब है। क्षेत्रीय कार्यालय में आपने कई बार इसकी शिकायत की है, किंतु परिणाम ज्यों का त्यों है। इसकी शिकायत करते हुए किसी प्रसिद्ध समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

 

 

केवलकृष्ण खंडेलवाल,

114-सी, रोहिणी, सेक्टर 22,

नई दिल्ली।

संपादक महोदय,

नवभारत टाइम्स, दरियागंज,

नई दिल्ली।

विषय : खराब टेलीफ़ोन के संबंध में।

महोदय,

आपके लोकप्रिय तथा प्रसिदध समाचार-पत्र के माध्यम से मैं अपने टेलीफोन की शिकायत टेलीफोन विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाना चाहता है। कृपया मेरे इस पत्र को ‘पाठकों से’ शीर्षक कॉलम में प्रकाशित कर का कष्ट करें।

मैं रोहिणी सेक्टर-22 का निवासी तथा एक वरिष्ठ नागरिक हूँ। मेरा टेलीफ़ोन पिछले पंद्रह-बीस दिनों से खराब है। टेलीफ़ोन को ठीक करने के लिए मैंने टेलीफोन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में कई बार शिकायत दर्ज कराई तीन बार तो मैं स्वयं जाकर भी अधिकारियों से मिला. पर हर बार कोरे आश्वासनों के अतिरिक्त और कछ भी प्राप्त न हुआ। विवश होकर मुझे समाचार-पत्र के माध्यम से ही अपनी कठिनाई अधिकारियों तक पहुँचानी पड़ रही है। टेलीफ़ोन विभाग के उच्च अधिकारियों से निवदेन है कि वे मेरे खराब टेलीफ़ोन को तुरंत ठीक करवाएँ तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों से भी इतने दिनों तक टेलीफ़ोन ठीक न करने के संबंध में पूछताछ करके उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।

धन्यवाद।

भवदीय,

केवलकृष्ण खंडेलवाल।

दिनांक : 19.12.20……

Leave a Reply