अपनी कक्षा के लिए जिन वस्तुओं की आवश्यकता है, उन्हें एक प्रार्थना पत्र में प्रधानाचार्य को लिखिए।
प्राचार्य महोदय,
डी०ए०वी० विद्यालय,
विकास पुरी,
नई दिल्ली।
विषय : कक्षा के लिए आवश्यक वस्तुओं के संबंध में।
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा दशम ‘ए’ का मॉनीटर हूँ। इस प्रार्थना पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान अपनी कक्षा के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारी कक्षा का श्यामपट टूटा हुआ है, जिसके कारण आचार्यों को लिखने में कठिनाई होती है। साथ ही कक्षा के बाहर रखा ‘डस्टबिन’ भी टूट गया है, जिसमें से कूड़ा बाहर निकल जाता है। मान्यवर, कक्षा में एक अलमारी की भी आवश्यकता है, जिसमें विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएँ आदि रखी जा सकें। मुझे विश्वास है, आप मेरे पत्र को अन्यथा न लेकर हमारी कक्षा के लिए उपयुक्त वस्तुओं की व्यवस्था करवाने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राजीव
दिनांक : 16.08.20……