झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती में सामान्य सुविधाओं को जुटाने की प्रार्थना करते हुए दिल्ली नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए।
क्षेत्रीय अधिकारी महोदय,
दिल्ली नगर निगम,
टाउन हॉल,
नई दिल्ली-110006
विषय : झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती में सामान्य सुविधाओं हेतु।
मान्यवर महोदय,
मैं कृष्णा विहार के नज़दीक बसी झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती शिवपुरी का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपनी कॉलोनी में होने वाली असुविधाओं की ओर दिलाना चाहता हूँ।
मान्यवर, एक तो हमारी कॉलोनी बहुत ही छोटे क्षेत्र में बसी है तथा यहाँ घनी आबादी है। हमारी कॉलोनी में पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति, शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाओं का पूर्णत: अभाव है। साथ ही एक भी पक्की सडक नहीं है तथा गलियाँ भी टूटी-फूटी हैं। गंदे पानी की निकासी का साधन न होने से भी चारों ओर गंदगी फैलने से मक्खी-मच्छरों के कारण अनेक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है। आपसे निवेदन है कि हमारी कॉलोनी में इन सुविधाओं की उपलब्धता कराने हेतु उचित कदम उठाए जाएँ तथा साथ ही बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय खोलने की सिफ़ारिश भी की जाए।
आशा है आप हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्दी-से-जल्दी उचित कदम उठाएँगे।
धन्यवाद।
भवदीय, क०ख०ग०
दिनांक : 18.12.20..